उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद सुनील भराला की अध्यक्षता में श्रम विभाग की बैठक हुई संपन्न

कानपुर-अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद सुनील भराला की अध्यक्षता में श्रम विभाग के सभागार में श्रमिकों के हितो के लिये संचालित श्रम कल्याण परिषद की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होनें श्रमिकों के हितों में श्रम कल्याण परिषद द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं हेतु वर्ष 2020-21 निर्धारित किये गये मण्डलवार लक्ष्य के संबंध में निर्देशित किया कानपुर मंडल में 3000 श्रमिकों कोसंचालित योजनाओं का हित लाभ दिलाया जायें। उन्होनें प्रदेश में स्थापित बडे उद्योगों के अन्तर्गत कानपुर मंडल स्तर में श्रमिकों की पंचायत लगाकर श्रम कल्याण परिषद द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का जनजागरूकता अभियान चलाया जायें, जिससे श्रमिकों को योजनाओं का लाभ मिल हितों में किये जाने के निर्देश दिये। उन्होनें सकें उन्होनें बताया कि वर्ष 2020-21 प्रदेश में 25 हजार श्रमिकों को विभिन्न श्रमिकों के हितों में संचालित योजनाओं का हितलाभ दिलाये जाने का लक्ष्य रखा गया है ।बैठक में सुनील बराला ने श्रमिकों को ई०एस०आई0 के चिकित्सालयों से चिकित्सा सविधा दिलाये जाने हेतु चिकित्सा की समुचित व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होनें निर्देशित किया कि जिन जनपदों में ई०एस०आई० चिकित्सालयों की सुविधा नहीं है, वहाँ पर 10 उद्योगों के श्रमिकों को जोडकर मेडिकल मोबाइल कैम्प की व्यवस्था करायी जायें। उन्होनें उद्योगों, चीनी मिल में कार्यरत श्रमिकों को निर्धारित न्यनतम वेतन दिलाये जाने तथा सी०एस०आर० फंड का उपयोग श्रमिकों के हितों में किये जाने के निर्देश दिये। उन्होनें ई०पी०एफ० की कटौती की जा रही है, उसका रजिस्टर अवश्य तैयार किया जायें। उन्होनें ठेके में कार्य करने वाले श्रमिकों का रजिस्टर गुप्ता,सदस्य, श्रम कल्याण परिषद, फैजल भी बनाये जाने के निर्देश दिये। उन्होनें निर्देशित किया कि श्रमिकों के हितो के लिये श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुये सुझाव भी आमत्रित किये बैठक में अजीत जैन, कन्हैया लाल गुप्ता,सदस्य, श्रम कल्याण परिषद, फैजल श्रमायुक्त, अनिल कुमार मिश्रा ए0एल0सी0 सहित विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।